दोपहिया वाहनों की टक्कर में बागेश्वर जिले के दो युवकों की मौत, रात को हुआ भीषण हादसा

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की भीषण टक्कर में बागेश्वर निवासी दो युवा को की मौत हो गई है। मृतक युवक जिले के दुगनाकुरी तहसील क्षेत्र के निवासी हैं।

  शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर वन निगम कार्यालय के पास केटीएम और स्प्लेंडर बाइक में भीषण टक्कर हो गई। देखते ही देखते दोनों बाइकें आग का गोला बन गईं। इससे सड़क पर अफरा-तफरी बच गई। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही इस भयावह दुर्घटना में केटीएम बाइक पर सवार सुमित पुत्र महेश चंद उम्र 21 साल निवासी वड्युडा और सूरज पांडे पुत्र भुवन चंद पांडे उम्र 21 साल निवाई पचार की मौके पर ही जलकर मृत्यु हो गई। हादसे में स्प्लेंडर बाइक पर सवार नूर मोहम्मद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी गोजाजाली हल्द्वानी और उनकी पत्नी शाहिदा (36) गंभीर रूप से झुलस गए।  मोपेड से गुजर रहे जगदीश सैनी पुत्र राम सिंह सैनी और राजन सिंह बोरा पुत्र गुलाब सिंह, दोनों निवासी गुलजारपुर थाना कालाढूंगी भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की जांच की जा रही है।  

Ad