60 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


नैनीताल। एसओजी नैनीताल और लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त टीम ने 60 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसओजी टीम को डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने 30 हज़ार और एसएसपी पंकज भट्ट ने 20 हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों तस्कर साजिद और दिलशाद बरेली, उत्तर प्रदेश के हैं। आरोपी घर पर स्मैक बनाकर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दाम पर बेचा करते थे। वह 607 ग्राम स्मैक लेकर आ रहे थे, लालकुआं में संयुक्त टीम ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और न्यायाल में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है। संयुक्त टीम में एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, आरक्षी अशोक रावत, त्रिलोक चंद्र, भानु प्रताप, दिनेश नगरकोटी, कुंदन कठायत, अनिल गिरी और लालकुआं पुलिस से महिला उपनिरीक्षक गुरविंदर कौर, आरक्षी कमल बिष्ट, राजेश कुमार, सुखपाल सिंह, मुमताज आलम शामिल थे।