डीजी एनसीसी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए शिक्षक जोशी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गरुड़ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात मोहन चंद्र जोशी को एनसीसी दिवस के दिन डीजी एनसीसी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उनके पुरुस्कृत होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।
  एनसीसी के कमांडेंट कर्नल वीके उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक जोशी एनसीसी के प्रति समर्पित हैं। एनसीसी अधिकारी के रूप में उनका कार्य सराहनीय रहा है। उनको सम्मान मिलना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
मोहन चंद्र जोशी के बड़े भाई उमेश जोशी बीआरसी के पूर्व ब्लॉक समन्वयक व स्वीप के नोडल अधिकारी हैं। उमेश जोशी भी रेडक्रॉस के माध्यम से निरंतर समाज सेवा से जुड़े रहते हैं। शिक्षक जोशी के सम्मानित होने पर शिक्षकों ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.