बागेश्वर। गुरुवार से प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का आगाज हो रहा है। बागेश्वर जिले में भी परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 8327 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने बताया कि जनपद में 51 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 11 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। परीक्षा केन्द्रों को 04 जोन 12 सैक्टर में बॉटा गया है। जिनमें जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। इस वर्ष हाईस्कूल संस्थागत में 1984 बालक, 1986 बालिकायें व व्यक्तिगत 14 बालक 22 बालिकायें कुल 4006 जबकि इंटर में संस्थागत में 2065 बालक 2144 बालिकायें तथा व्यक्तिगत 66 बालक, 46 बालिकायें कुल 4321 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
डीएम अनुराधा पाल ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा कर्मी लगाये गये है व 11 दुरस्थ परीक्षा केन्द्र को संवेदनशील की श्रेणी में रखते हुए पुलिस व होमगार्ड भी लगाये गये है। सैक्टर, जोनल मजिस्टेट के साथ ही उड़न दस्ते, मोबाइल पुलिस भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।