बागेश्वर की तीन ताइक्वांडो खिलाड़ी वर्ल्ड स्कूल गेम्स में दिखाएंगी दमखम, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर किया जिले का नाम रोशन

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। जिले के तीन ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड स्कूल गेम्स के लिए हुआ है। तीनों बालिकाओं ने राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा।
विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के जिला समन्वयक कमलेश तिवारी ने बताया कि 31 दिसंबर से पांच जनवरी तक मध्य प्रदेश के बैतूल में हुई राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले से 42 खिलाड़ियों का दल गया था प्रतियोगिता में भूमिका टाकुली और लता कोरंगा ने अंडर -14 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि डौली फर्श्वान ने अंडर -17 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। तीनों बालिकाओं के शानदार प्रदर्शन और उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमी ने खुशी जताई है। सभी पदक विजेता खिलाड़ी ताईक्वांडो एकेडमी मंडलसेरा व दयांगण मे ताइक्वांडो का विशेष प्रशिक्षण ले रही हैं।