कुमाउनी भाषा में “कुमाउनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति कसार देवी अल्मोड़ा” द्वारा कुमाउनी भाषा के विकास और साहित्य को बढ़ावा देने के लिए और कुमाउनी भाषा में साहित्य की तमाम विधाओं में लेखन योजना चलाई जा रही है इस साल 2022 में भी कुमाउनी में गद्य और पद्य विधा में लेखन योजना चलाई जा रही है ।
इन लेखन पुरस्कार योजनाओं में चयनित लेखकों रचनाकारों को “राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा सम्मेलन” में पुरस्कृत किया जाता है।
इस वर्ष चलाई जा रही पुरस्कार योजनाएं –
1- गोविंद सिंह बिष्ट स्मृति बाल कविता लेखन पुरस्कार
श्रीमती नीलम नेगी से.नि. प्रधानाचार्य चौधरीखोला अल्मोड़ा दी गई मदद से गोविंद सिंह बिष्ट स्मृति बाल कविता लेखन पुरस्कार योजना चलाई जा रही है इस योजना में किसी भी उम्र के लेखक भाग ले सकते हैं प्रतिभागी को पांच बाल कविताएं भेजनी होंगी । रचनाएं स्वरचित एवं अप्रकाशित हो।
2- जमुना देवी खनी कुमाउनी हास्य व्यंग लेखन पुरस्कार योजना
खुशहाल सिंह खनी से.नि. शिक्षक नैनी जागेश्वर अल्मोड़ा की आर्थिक मदद से कुमाउनी भाषा में हास्य व्यंग विधा को प्रोत्साहित करने हेतु यह पुरस्कार योजना चलाई जा रही है ।इस योजना में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। हास्य व्यंग रचनाएं मौलिक एवं अप्रकाशित हों।
3- शंकर लाल साह स्मृति निबंध लेखन पुरस्कार।
श्रीमती चंद्रप्रभा साह जी अल्मोड़ा की आर्थिक मदद से अपने पति की याद में कुमाउनी निबंध लेखन विधा को बढ़ावा देने हेतु “शंकर लाल साह स्मृति निबंध पुरस्कार योजना चलाई जा रही है । वैज्ञानिक,साहित्यिक,सांस्कृतिक, राज्य ,देश व विश्व स्तरीय ज्वलंत समस्याओं आदि विषयों में से किसी एक विषय पर कुमाउनी में निबंध लिखना होगा । इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं,हर प्रतिभागी को एक निबंध भेजना होगा। निबंध मौलिक और अप्रकाशित हो।
4- कुसुम एठाणी स्मृति कुमाउनी निबंध लेखन पुरस्कार योजना।
श्री लक्ष्मण सिंह एठाणी से.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भराड़ी बागेश्वर हाल निवासी अल्मोड़ा जी द्वारा अपनी मां की याद में दी गई आर्थिक मदद से कुमाउनी भाषा में निबंध लेखन को बढ़ावा देने हेतु ‘कुसुम एठाणी स्मृति कुमाउनी निबंध लेखन पुरस्कार योजना’ चलाई जा रही है
निबंध समाज में व्याप्त अंधविश्वास, बुराई,कुरीति जैसे बली प्रथा, जुआ,शराब, दहेज प्रथा,बाल विवाह,झाड़ फूक आदि जैसे सामाजिक जागरूकता विषयों में से किसी एक विषय पर कुमाउनी भाषा में निबंध लिखना होगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लेखक भाग ले सकते हैं। निबंध मौलिक और अप्रकाशित हो।
5-भारतेंदु निर्मल जोशी स्मृति कुमाउनी समालोचना लेखन पुरस्कार योजना
श्री जगदीश जोशी से.नि. शिक्षक भगवानपुर हल्द्वानी द्वारा की गई आर्थिक मदद से कुमाउनी भाषा में समालोचना विधा को बढ़ावा देने हेतु भारतेंदु निर्मल जोशी स्मृति कुमाउनी समालोचना लेखन पुरस्कार आयोजन किया गया है।इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं । समालोचना मौलिक और अप्रकाशित हो।
6-अरुण कुमार भट्ट स्मृति रिपोर्ताज लेखन पुरस्कार योजना ।
कलावती साहित्य पुरस्कार ट्रस्ट द्वारा की गई मदद से कुमाउनी भाषा में रिपोर्ताज विधा को बढ़ावा देने हेतु यह पुरस्कार योजना चलाई जा रही है।इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लेखक भाग ले सकते हैं। रिपोर्ताज मौलिक और अप्रकाशित हो।
7-लोकमान्य भट्ट स्मृति शब्दचित्र लेखन पुरस्कार योजना।
श्री देवकीनंदन ‘भट्ट मयंक’ जी द्वारा अपने पिता की याद में दी गई आर्थिक मदद से कुमाउनी भाषा में शब्दचित्र लेखन को बढ़ावा देने हेतु लोकमान्य भट्ट स्मृति शब्द चित्रलेखन पुरस्कार योजना चलाई जा रही है।इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लेखक भाग ले सकते हैं। शब्दचित्र लेखन मौलिक एवं अप्रकाशित हो।
8-बचुली देवी रावत स्मृति कुमाउनी बाल कहानी लेखन पुरस्कार योजना।
इंद्रसिंह-आनसिंह स्मृति सार्वजनिक न्यास झालडुंगरा अल्मोड़ा द्वारा की गई आर्थिक मदद से कुमाउनी भाषा में बालकहानी विधा को प्रोत्साहित करने हेतु यह योजना चलाई जा रही है। इस योजना में किसी भी उम्र के लेखक भाग ले सकते हैं। बाल कहानी मौलिक एवं अप्रकाशित हो।
किसी भी लेखन योजना में रचना भेजने की आंखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है। रचना डाक द्वारा या ‘पहरू’ ईमेल[email protected] में भेज सकते हैं।
आप अपनी रचना डाक द्वारा इस पते पर भेज सकते हैं-
संपादक
‘पहरू’ कुमाउनी मासिक पत्रिका
सुनारीनौला, अल्मोड़ा, उत्तराखंड
पिन- 263601