अराजक तत्वों के हौसले बुलंद, डामरीकरण मशीन खाई में फेंकी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कठपुड़ियाछीना-रैखोली सड़क पर चल रहे डामरीकरण में अराजक तत्वों ने बाधा पहुंचाने का काम किया है। अराजक तत्वों ने डामरीकरण मिक्सर मशीन को सड़क से उठाकर खाई में फेंक दिया। जिसके कारण डामरीकरण का काम ठप पड़ा है। ठेकेदार और क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
 कठपुड़ियाछीना जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सड़क में ठेकेदार ने डामरीकरण की मिक्सर मशीन रखी ‌थी। जिसेे अराजक तत्वों ने खाई में गिरा दिया। वहीं ठेकेदार का कहना है कि इससे पूर्व भी डामर के ड्रमों से डामर को बर्बाद किया गया। ठेकेदार की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। झिरौली के थानाध्यक्ष कैलाश नेगी का कहना है कि मामला पटवारी क्षेत्र का है। राजस्व उपनिरीक्षक मामले की जांच करेंगे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.