विधानसभा में विधायक ने उठाई जंगली सुअर-बंदरों की समस्या

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जंगली सुअर और बंदरों के आतंक से किसानों की खेती-बाड़ी लगातार प्रभाहित हो रही है। हालात यह हो गए हैं कि किसान खेती से मुंह मोड़ने लगे हैं। समय-समय पर यह समस्या किसानों के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाई जाती रही, लेकिन समस्या का निदान होना तो दूर इसको लेकर कोई योजना तक बनती नहीं दिख रही। अब यह मुद्दा विधानसभा तक भी पहुंच गया है।
शुक्रवार को कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने विधानसभा में पहली बार बोलते हुए किसानों के इस गंभीर मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि जंगली सुअर और बंदरों की समस्या इतनी गंभीर हो गई है, कि किसान खेती-बाड़ी छोड़ने को मजबूर हो रहा हैं।जो लोग खेती से आजीविका कमाते थे उनके सामने भी रोजी रोटी का संकट पैदा होने लगा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के निदान के लिए गंभीरता से प्रयास करने की जरूरत है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.