विधायक ने सीएम को भेंट किए कपकोट की कीवी से बने उत्पाद, सीएम ने काश्तकारों की मेहनत को सराहा

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट में कीवी उत्पादन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे रोजगार के साथ जोड़ने की अपील की है। गत दिनों कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया के नेतृत्व में उद्यान विभाग ने मुख्यमंत्री को देहरादून में कीवी व इससे बने उत्पाद भेंट किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि काश्तकारों के प्रयासों से  वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिल रहा है।

  कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने देहरादून में मुख्यमंत्री धामी को बागेश्वर के कपकोट में उत्पादित कीवी फल व उससे बनी जैम, चटनी, स्क्वैश व अचार भेंट किया। जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रशासन व सरकार के सहयोग से मोंटी, ब्रूनो, एलिसन व हेवार्ड प्रजाति के उत्पादन व जिला योजना के तहत कीवी मिशन योजना में नई पौध तैयार कराई जा रही है। कहा कि इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लारेंस विश्नोई गैंग ने नहीं सिक्योरिटी गार्ड ने दी सौरभ जोशी को धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री धामी ने कपकोट में कीवी उत्पादित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कीवी स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तथा इससे रोजगार के साधन बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इसे वृहद स्तर पर रोजगार के रूप में उत्पादित करने पर सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। विधायक गढ़िया ने बताया कि जनपद में कीवी उत्पादन के बेहतर परिणाम मिलने पर मुख्यमंत्री ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की अन्य योजनाओं के लिए भी हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
इस दौरान सहायक उद्यान अधिकारी कुलदीप जोशी, सहायक विकास अधिकारी उद्यान शैलेश तिवारी, उद्यान सहायक कुंदन दानू आदि उपस्थित थे।