किशोरों के परिजनों से विधायक ने की मुलाकात, ढांढस बंधाया

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया में गोगिना गांव में हुए हादसे में जान गवाने वाले किशोरों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक गढ़िया ने घटना पर गहरा शोक जताया और परिवार वालों से हिम्मत और हौसला रखने को कहा। साथ ही दुख की इस घड़ी में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

बता दें कि गोगिना गांव में विगत 13 जून को गधेरे में नहाने के दौरान 4 किशोरों की डूबने से मौत हो गई थी। सोमवार को विधायक ने सभी किशोरों के परिजनों से मुलाकात की और घटना के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही कहा कि वह पीड़ित परिवारों के दुख को समझते हैं। नियति के आगे किसी का जोर नहीं होता। उन्होंने पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करने की बात कही।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.