कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, उमस भी बढ़ाएगी परेशानी

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन अगस्त तक कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।
सोमवार को भी विभाग ने छह जिलों में आज भारी बारिश के आसार बताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सोमवार को प्रदेश भर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया है कि एक अगस्त से तीन अगस्त तक उत्तराखंड को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। उमस भरी गर्मी भी परेशान करेगी।