
बागेश्वर। जिला पंचायत में बजट वितरण में असमानता का मामला फिर उठने लगा है। जिला पंचायत की महिला सदस्यों ने जिलाधिकारी रीना जोशी को ज्ञापन देकर मामले का संज्ञान लेने और सभी जिपं क्षेत्रों में समान बजट का वितरण कराने की मांग की है।
गुरुवार को डीएम से मिलकर जिपं सदस्यों ने बताया कि बजट वितरण में समानता को लेकर 94 दिनों तक चले आंदोलन का भी कोई असर नहीं हो रहा है। जिपं अध्यक्ष ने 40 प्रतिशत बजट विवेकाधीन रखा है, जबकि पंचायतीराज अधिनियम में विवेकाधीन कोष का कोई नियम नहीं है। कहा कि जिपं में चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए बजट रखा जा रहा है। शासन से जिले के लिए एक समान बजट मिला है, लेकिन जिपं क्षेत्रों में समान जनसंख्या होने के बावजूद बजट वितरण में असमानता की जा रही है। इस मौके पर जिपं सदस्य गोपा धपोला, पूजा आर्या, इंद्रा परिहार, रेखा देेवी मौजूद रहे।





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें