नहीं रहे सीआईडी के फ्रेडी, 57 साल की उम्र में हुआ निधन

ख़बर शेयर करें -

टेलीविजन के पॉपुलर शो सीआईडी में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने के लिए पॉपुलर एक्टर दिनेश फडनीस निधन हो गया है। एक दिसंबर को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था। पिछले चार दिनों से वह वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मंगलवार को 57 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पूरी सीआईडी टीम ने उनके निधन पर दुख जताया है।
   शो में दया की भूमिका निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि दिनेश ने रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली। उनका मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा था.वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। वह लिवर प्रॉबलम से पीड़ित थे। उनके निधन पर पूरी टेलिविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है। दिनेश फडनीस को सीआईडी में फ्रेडरिक्स के किरदार के लिए पहचान मिली। उन्होंने इस शो को लगभग दो दशक तक कार्य किया। सीआईडी के अलावा दिनेश फडनीस ने लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो भूमिका निभाई और कई फिल्मों में भी काम किया। दिनेश ने साल 1998 से 2018 तक टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी का हिस्सा रहे। उन्होंने इस शो में फ्रेडरिक्स बनकर दर्शकों पर काफी दिनों तक राज किया। उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।