अग्निवीर नहीं बना तो हताश युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, मौत

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बेरोजगारी की मार ने युवाओं में इस कदर निराशा का भाव बन रहा है कि युवा आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होने लगे हैं। कपकोट के फरसाली निवासी एक युवक ने अग्निवीर में चयन न होने से हताश होकर जहरीला पदार्थ गटक लिया। युवक ने जान देने से पहले रोते हुए वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। घटना के बाद परिजन शोक में डूब गए हैं।

जानकारी के अनुसार कपकोट थाना अंतर्गत फरसाली मल्ला देश निवासी 21 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी लंबे समय से सेना की तैयारी कर रहा था। विगत माह सरकार द्वारा अग्निवीर के पद निकलने पर उसने अग्निवीर की तैयारी की थी। सोमवार को अग्निवीर का रिजल्ट आने पर उसे सफलता नहीं मिली तो वह काफी हतास हो गया और गांव से कुछ दूरी पर जंगल में जाकर जहर का सेवन कर लिया । परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने उसे कपकोट चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। कपकोट के प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक चंद्र ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.