नैनीताल। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और हाल में संपन्न हुई आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला परिवार समेत सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे और मां नैना देवी के दर्शन, नैनी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया। 17 साल बाद नैनीताल पीयूष कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन भी करेंगे।
चावला मंगलवार को अपनी पत्नी अनुभुति चौहान, बेटा अद्विक चावला, मां पूनम चावला, भाई प्रतीक चावला, ससुर डॉ. अमीर सिंह चौहान और सास डॉ. अनिता चौहान के साथ नैनीताल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मां नैना देवी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। बाद में परिवार के लोगों के साथ नैनी झील में बोटिंग की। उन्होंने फोटो खिंचवाने के लिए आ रहे प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली। चावला इससे पूर्व साल 2006 में नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में मुरादाबाद क्रिकेट टीम से क्रिकेट खेलने आए थे। उन्होंने कहा कि नैनीताल बेहद सुंदर और आकर्षक जगह है। यहां दोबारा आकर काफी अच्छा लग रहा है।