विद्यालयों में शिक्षक नियुक्त करो, क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत जल्द हो

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं से तंग आकर काफलीगैर क्षेत्र के ‌‌‌अभिभावकों, ग्रामीणों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन शिक्षा को लेकर संवदेनशील नहीं है। स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। कई स्कूलों के भवन जर्जर हैं। ऐसे में किस तरह से नौनिहालों का भविष्य संवरेगा। क्षेत्रवासियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहने की चेेेतावनी दी है।
 काफलीगैर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोगों ने एकजुट होकर आंदोलन की चेेतावनी पूर्व में ही दे दी थी, बावजूद इसके प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आंदोलन शुरु होने की भनक लगने पर एसडीएम बागेश्वर हरगिरी मौके पर गए, और लोगों से आंदोलन नहीं करने की अपील की। हालांकि उनकी बात का कोई असर नहीं हुआ और लोग धरने पर डटे रहे। अब देखना यह है कि आंदोलन के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन सरकारी स्कूलों की बेहतरी को क्या कदम उठाता है।