उज्याव कुमाउनी भाषा संगठन का आठवां मासिक आनलाइन काव्य पाठ कार्यक्रम संपन्न।

ख़बर शेयर करें -



कुमाउनी भाषा के विकास व अधिक से अधिक युवाओं को कुमाउनी भाषा की ओर जोड़ने के लिए उज्याव कुमाउनी भाषा लिजी युवा तराण युवा की स्थापना की गई। लगातार हर महिने के अन्तिम रविवार को एक आनलाइन मासिक कुमाउनी भाषा गोष्ठी का आयोजन किया जाता है।


इसी क्रम में बीती शाम संगठन के संयोजक दीपक भाकुनी द्वारा 25 सितंबर 2022 रविवार को आयोजित किया गया कार्यक्रम में पुष्प लता जोशी मुख्य अतिथि की भूमिका में रहीं श्रीमती जोशी द्वारा कुमाउनी भाषा के क्षेत्र में युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कुमाउनी कवियित्री श्रीमती दीपा पांडे द्वारा मां शारद की वंदना से हुआ उसके बाद बारी बारी युवा कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कुमाउनी कवि गोपाल सिंह बिष्ट ,भूपाल बिष्ट जी(रानीखेत),श्रीमान नंद किशोर जोशी (गुजरात) , श्रीमती बीना भट्ट (हल्द्वानी), श्रीमती तारा पाठक (हल्द्वानी) श्रीमान गिरीश चंद बिष्ट “हंसमुख” (दिल्ली), कवयित्री- श्रीमती दीपा पांडे (चंपावत) ,श्रीमती सोनू उप्रेती (हल्द्वानी ), कमल कवि कांडपाल (बागेश्वर), श्रीमान चंद्रशेखर कांडपाल (दनिया),श्रीमान संतोष जोशी (दिल्ली), त्रिवेंद्र जोशी (हल्द्वानी), पंकज पाठक (पिथौरागढ़) , ज्योति भट्ट (अल्मोड़ा),बाल लोक गायक शिवांशु मेहता (खटीमा), श्रीमान घनश्याम अडोला (बेरीनाग), लक्षित भट्ट (द्वाराहाट)आदि शामिल रहे ।
कार्यक्रम के आयोजक दीपक भाकुनी द्वारा सभी का धन्यवाद कर आगामी कार्यक्रमों में सहयोग करने की अपील की गई।