अफ्रीकी देश मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 2000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भूकंप आने के 48 घंटे बाद भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हजारों घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
भूकंप से सैकड़ों इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं। न्यूज चैनल अल जजीरा के अनुसार मोरक्को में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। वहां के किंग मोहम्मद VI ने सशस्त्र बलों को स्पेशल सर्च एंड रेस्क्यू टीम और एक सर्जिकल फील्ड हॉस्पिटल तैनात करने का निर्देश दिए हैं।
मोरक्को के हाई एटलस पर्वतों को हिलाने वाले भूकंप के केंद्र के निकटतम शहर मराकेश में कई ऐतिहासिक संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लेकिन अधिकांश मौतें अल-हौज और तरौदंत प्रांतों के दक्षिण में पहाड़ी क्षेत्रों में दर्ज की गई हैं। इस बीच, खोज एवं बचाव दल मलबा हटाने और सड़कें साफ करने में जुटा है। भूकंप की गहराई 18.5 किमी मापी गई है।