एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील दिवस, मात्र दो शिकायतें हुई दर्ज

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता में शामिल तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। किसी भी शिकायत को लंबित न रखते हुए निर्धारित समयावधि में समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, जो मामले शासन स्तर से संबंधित हैं, उन्हें समय पर शासन को प्रेषित किया जाए और शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए।

अपर जिलाधिकारी ने सुशासन और बेहतर प्रशासन पर जोर देते हुए कहा कि हर शिकायत का समाधान उसी स्तर पर किया जाना चाहिए, जिस स्तर की वह शिकायत है। शिकायतकर्ता को समाधान का मार्ग स्पष्ट रूप से बताया जाए और उन्हें संतुष्ट करने की भावना के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं पात्र व्यक्तियों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  चार साल की मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, गांव में दहशत

तहसील दिवस के दौरान राम सिंह दानू ने बोरबलड़ा में उरेडा की लघु जल विद्युत परियोजना को शीघ्र पुनः प्रारंभ करने की मांग रखी। वहीं, पीपलचौक मंडलसेरा के निवासियों ने अपने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारु करने की मांग की। अपर जिलाधिकारी ने इन शिकायतों पर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बिना लाइसेंस या पंजीकरण के नहीं बेच सकेंगे कुट्टू का आटा, खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन न किया तो होगी सख्त कार्रवाई

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजुलता यादव, ईई जल निगम वीके रवि, आरडब्ल्यूडी संजय भारती, आयुर्वेद अधिकारी डॉ. निष्ठा कोहली शर्मा, तहसीलदार दलीप सिंह, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad