बागेश्वर। नवागत जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कोषागार दो तालक का निरीक्षण करते हुए पंजिकाओं का अवलोकन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय, आबकारी कार्यालय सहित जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों के साथ ही वीसी रूम, भू-अभिलेख कक्ष का निरीक्षण कर ते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दियें। उन्होंने शिकायत पटल का निरीक्षण दौरान समस्याओं का वर्गीकरण कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दियें।
उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि पलायन प्रभावित गांवों का समेकित विकास करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि रिवर्स पलायन प्रोत्साहित हो सकें। उन्होंने कहा चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही पर्यटन की बढावा देने हेतु कार्य किया जायेगा। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।