बागेश्वर। पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी भास्कर ओली इन दिनों बागेश्वर जिले के भ्रमण पर हैं। उन्होंने स्वराज भवन में चल रहे सहयोग प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया। समिति के पांचों संगठनों की बैठक लेकर जिले में योग का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।
राज्य प्रभारी ओली ने कहा कि कोरोना काल ने दुनिया को योग की महत्ता बता दी है। महामारी के दौरान लोगों ने योग और आयुर्वेद की शक्ति को पहचाना है। उन्होंने प्रशिक्षकों से लोगों को योग का विस्तृत प्रशिक्षण देने को कहा। कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। योग और आयुर्वेद का प्रसार हर घर तक होना चाहिए। शिविर में पूरन सिंह रावत, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक गणेश चंद्र कांडपाल, पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक दीप चंद्र जोशी, युवा भारत के सह राज्य प्रभारी केवलानंद जोशी, गौरव पंत, नीमा पांडेय आदि मौजूद रहे।