मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, छह लोगों की मौत 

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार के प्रसिद्ध मंशा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे में अब तक दो श्रद्धालुओं के शव बरामद किए गए हैं, मृतकों की संख्या 6 बताई जा रही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के।मुताबिक बिजली का तार टूटने से भगदड़ मची

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एक साथ जमा हो गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने में कुछ समय के लिए प्रशासन विफल रहा, जिससे स्थिति बिगड़ गई। भगदड़ के चलते कई श्रद्धालु फंस गए और कुछ नीचे गिर पड़े, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चलाया गया, वहीं मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। हरिद्वार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि अचानक अधिक संख्या में श्रद्धालु एक ही समय पर मंदिर पहुंच गए, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के स्कूल आज रहेंगे बंद, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी रहेगी छुट्टी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जनपद में स्थित मंशा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना में 06 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख और घायलों को 50 -50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के "पहाड़" जैसे मुद्दों को पहाड़ियों की मदद से हल करने पर मंथन, कौशल विकास के प्रारूप में बदलाव पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी हरिद्वार को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं और जिलाधिकारी हरिद्वार को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जा रही है।

सचिव आपदा प्रबंधन श्री विनोद कुमार सुमन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में 05 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इसके अतिरिक्त 23 अन्य घायल श्रद्धालुओं का उपचार जिला चिकित्सालय हरिद्वार में चल रहा है, जहां सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Ad Ad