पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर हलवाई को उफनती भागीरथी में फेंक दिया, सीसीटीवी ने खोल दिया सारा राज (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी में मिठाई की दुकान में काम करने वाले हलवाई को उसके ही हेल्पर ने उफनती भागीरथी में फेंक दिया। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी फिर हेल्पर ने घटना को अंजाम दिया। कूद को पाक साफ दिखाने के लिए हेल्पर अपने दुकान मालिक के साथ थाना कोतवाली में भी गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंच गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से चंद घंटो में उक्त प्रकारण का खुलासा कर हेल्पर के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


बीते 31 जुलाई को लदाड़ी निवासी शिवराज गुसाईं ने कोतवाली में अपने स्वीट शॉप पर काम करने वाले कर्मचारी की गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई। शिवराज ने बताया कि उनका हलवाई सोबन पंवार निवासी खोलगढ़ प्रताप नगर बीते 30 जुलाई की रात से लापता है। जिस पर पुलिस ने सोबन पंवार की तलाश शुुुरु की। स्वीट शॉप के दूसरे कर्मचारी महादेव नौ‌टियाल निवासी ज्ञानसू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 30 जुलाई की रात को उसने और सोबन सिंह ने एक साथ बैठकर कर शराब पी थी। जिसके बाद दोनों अपने-अपने घरों को लौट गए थे। पुलिस ने जब शहर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो मामला कुछ और ही निकला। बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में सोबन सिंह व महादेव एक साथ केदारघाट की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। केदार घाट के समीप सोबन सिंह घाट की रैलिंग से उफनती भागीरथी का वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान अचानक महादेव ने सोबन सिंह के पांव पकड़ कर उसे नदी में फेंक दिया।
चौकी प्रभारी राणा ने बताया कि फुटेज देखने के बाद पुलिस ने जब सख्ती से महादेव से पूछताछ की तो उसने यह बात स्वीकार कर ली। पुलिस को दी जानकारी में महादेव ने बताया कि सोबन सिंह उसे काम करने के लिए डांडता रहता था। जो उसे अच्छा नहीं लगता था। महादेव ने पुलिस को बताया कि उसने सोबन सिंह को मारने की पहले से ठान ली थी। स्वीट शॉप मालिक के साथ गुमशुदगी दर्ज कराने वह इसलिए आया कि कोई उस पर शक न करे। चौकी प्रभारी प्रकाश राणा ने बताया आरोपी महादेव के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया गया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम में चौ‌की प्रभारी प्रकाश राणा,एसएसआई मोहन कठैत, दीपक सिंह, गोविंद सिंह, सरदार ‌‌सिंह, प्रमोद सिंह, मनीष मंमगाई, कपिल नीरज अदि शामिल थे। एसपी अर्पण यदुवंशी ने महज छह घंटों बड़ी घटना का खुलासा करने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.