श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का हुआ एलान, मई से शुरू होगी चार धाम यात्रा

ख़बर शेयर करें -

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान कर दिया है। 12 मई 2024 को सुबह 6 बजे खोले जाएंगे, जबकि गाढू घड़ा तेल 25 अप्रैल 2024 को राजमहल में पिरोया जायेगा। तेल से धाम के कपाट खुलने तक हर रोज भगवान बद्री नारायण का अभिषेक किया जाता है।
  बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में तड़के से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए थे। कार्यक्रम में महाराज मनुजेंद्र साह भी मौजूद रहे। जिसके बाद यहाँ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई और धर्माचार्यों ने पंचांग की गणना करते हुए बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी। चार धाम की यात्रा इस साल 10 मई को शुरू होगी, क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया है और चार धाम यात्रा इसी दिन शुरू करने की परंपरा है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे। इसके बाद ही बद्रीनाथ के कपाट खोलने की परंपरा है और हर साल बद्रीनाथ के कपाट खोलने की तारीख बसंत पंचमी के दिन तय की जाती है।