पुलिस की तत्परता से रुकी नाबालिग की शादी

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। बेरीनाग थाना पुलिस की तत्परता से एक नाबालिग की शादी होने से बच गई। बाल विकास अधिकारी की सूचना पर पुलिस सही समय पर मौके पर पहुंची और वर-वधु पक्ष के लोगों को विवाह कानून की जानकारी दी। दोनों परिवारों ने शपथ पत्र देकर किशोरी के बालिग होने पर विवाह करने का वचन दिया।

बेरीनाग पुलिस को सूचना मिली कि दिगतोली निवासी एक युवक का विवाह बेरीनाग क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग से हो रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेम तिवारी, हाईवे पेट्रोल यूनिट प्रभारी रविन्द्र पांगती व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर गए और दोनों परिवारों की काउंसिलिंग की। उन्हें बाल विवाह से सम्बन्धित कानून की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग की शादी कराना अपराध है । दोनों परिवारों ने गलती स्वीकारते हुए बताया कि उन्हें कानून की जानकारी नही थी । अब वह लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रियों की जान जोखिम मे डालने वाले दो चालक गिरफ्तार, शराब पीकर चला रहे थे गाड़ी