बागेश्वर। बागेश्वर टनकपुर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया समिति ने प्रधानमंत्री के कुमाऊं दौरे के दौरान रेल लाइन पर चर्चा नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। सदस्यों ने जल्द रेल लाइन के लिए धनराशि स्वीकृत करने और परियोजना का शिलान्यास करने की मांग की।
संघर्ष समिति की अध्यक्ष नीम दफौटी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। समिति का कहना है कि अंग्रेजो के समय में स्वीकृत रेल लाइन का अब तक निर्माण नहीं हो पाया है, जबकि पड़ोसी देश चीन ने भारत के सीमावर्ती इलाकों तक रेल पहुंचा दी है। कहा कि केंद्र सरकार लगातार पहाड़ की जनता की उपेक्षा कर रही है। लंबे संघर्ष के बावजूद सरकार सामरिक महत्व के रेल लाइन निर्माण की ओर ध्यान नहीं दे रही है। संघर्ष समिति ने सरकार से जल्द से जल्द रेल लाइन निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग की। इस मौके पर डॉक्टर प्रताप सिंह गढ़िया, हयात सिंह मेहता, केशवानंद जोशी, चरण सिंह बघरी, महेंद्र पिलख्वाल, गीता रावल, सरस्वती गैलाकोटी, आदि मौजूद रहे।