बागेश्वर। तुर्की- सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सोमवार सुबह भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 बताई जा रही है। सोमवार सुबह 4.49 बजे बागेश्वर में आए भूकंप के झटके से लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए ।
हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान माल की सूचना नहीं हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार भूकंप से कहीं भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है।
बता दे इससे पहले 19 फरवरी को रात 1 बजे के करीब मध्यप्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे ,भूकंप की तीव्रता इंदौर में 3.0 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। उसी रात 19 फरवरी को ही रात 12 बजे अरुणाचल के तवांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।