पिंडारी ग्लेशियर में फंसा विदेशी पर्वतारोहियों का दल, एसडीआरएफ और मेडीकल की टीम रवाना

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के पिंडारी ग्लेशियर में हो रही बर्फबारी में विदेशी ट्रैकरों के दल का सामान दबने की सूचना है। दल में 14 अमरीकी और दो भारतीय शामिल हैं।हालांकि ट्रैकर और गाइड सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और राहत सामग्री लेकर एसडीआरएफ और मेडिकल टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है।

कुछ दिन पूर्व विदेशी ट्रैकरों का 14 सदस्यीय दल दो भारतीय गाइड के साथ पिंडारी ग्लेशियर को गया। तीन अप्रैल को वन विभाग की अंतिम चेक पोस्ट जैंकुनी में पंजीकरण कराकर दल पिंडारी की ओर रवाना हुआ। उपजिलाधिकारी मोनिका ने बताया कि दल का पिंडारी ग्लेशियर के ट्रेल पास दर्रे को पार करते हुए मुनस्यारी जाने का कार्यक्रम था। कल दिन में ग्लेशियर में भारी बर्फबारी होने से एवलांच में दल का राशन समेत अन्य जरूरी सामान दबने की जानकारी मिली है। वही एडीएम चंद्र सिंह इमलाल ने बताया की आज सुबह ट्रैकरों के सुरक्षित होने की सूचना मिली हैं। वो सभी पिंडारी में बाबाजी की कुटिया के पास सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वही एसडीआरएफ के पांच जवान, राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम राहत सामग्री लेकर ग्लेशियर की ओर रवाना कर दी गई है।

जिलाअधिकारी अनुराधा पाल ने बताया की फिलहाल तो सभी पर्यटक सुरक्षित है। लेकिन किसी बड़ी अनहोनी को देखते हुए उनके द्वारा तत्काल रूप से केंद्र और राज्य के एक-एक हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीम को तैयार रखा गया है। अभी एसडीआरएफ और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है, आगे के हालातो को देखते हुए हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीम को भी वहां पर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.