ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी जैवलिन थ्रो रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रचा है। वह करियर में पहली बार विश्व के पहली रैंक वाले खिलाड़ी बने हैं।
शीर्ष वरीयता हासिल खिलाड़ी चोपड़ा को 1455 अंक मिले हैं। ग्रेनाडा के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स 1433 के साथ दूसरे और टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन की शुरुआत भी बेहतरीन अंदाज में करते हुए दोहा में हुए डायमंड लीग में कमाल का प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था। नीरज आगामी 4 जून को नीदरलैंड में फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स में हिस्सा लेंगे।