नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए एक और उपलब्धि अपने नाम ई है। उन्होंने ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में पहला स्थान हासिल किया और इस ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस जीत के साथ नीरज ने 23.98 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी हासिल की।
नीरज ने 88.44 मीटर भाला फेंक चेक गणराज्य के जैकब वादलेच्चो को हराया। नीरज की पहली थ्रो फाउल गई, जबकि दूसरी थ्रो ने 88.44 मीटर की दूरी नापी, जो उन्हें खिताब दिलाने के लिए काफी थी। उन्होंने तीसरी थ्रो 88, चौथी 86.11, पांचवीं 87 और छठी अंतिम थ्रो 83.6 मीटर फेंकी। जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।