ड्यूटी से लौट रही युवती के अपहरण का प्रयास, मनचले गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोतवाली क्षेत्र में सिडकुल से ड्यूटी कर लौट रही एक युवती के अपहरण की सनसनीखेज कोशिश का मामला सामने आया है। रात साढ़े 11 बजे हाईवे पर स्कॉर्पियो सवार तीन मनचलों ने पहले युवती से छेड़छाड़ की और फिर उसे जबरन गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। मनचलों की यह हिमाकत देख युवती ने जबरदस्त हिम्मत दिखाई। हाथ पर प्लास्टर बंधा होने के बावजूद युवती ने पत्थर उठाकर स्कॉर्पियो पर बरसाना शुरू कर दिया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी बीच परिजनों और राहगीरों ने मनचलों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

साढ़े 11 बजे हुई घटना

कोतवाली के निकट रहने वाली युवती सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है। गुरुवार देर रात वह लगभग 11:30 बजे अपनी साइकिल से ड्यूटी पूरी कर वापस लौट रही थी। वह जैसे ही 10 मीटर की दूरी पर पहुंची, तभी पीछे से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार आई। उसमें सवार तीन युवकों ने पहले अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। युवती ने विरोध किया तो युवकों ने उसे पकड़कर जबरन गाड़ी में खींचने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर अल्मोड़ा में छिपा 90 दिन की पैरोल पर छूटा वारंटी गिरफ्तार, पुलिस ने तकनीकी मदद से दबोचा

प्लास्टर लगे हाथ से बरसाए पत्थर

युवती किसी तरह उनसे बचकर अपने परिजनों के पास पहुंची। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर परिजन और राहगीर मौके पर पहुंच गए। मनचलों की हरकत से गुस्साए लोगों ने तीनों युवकों को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान सबसे बड़ा साहस युवती ने दिखाया। एक हाथ में प्लास्टर बंधा होने के बावजूद भी वह टूटी हुई थी, लेकिन मनचलों की गाड़ी पर लगातार पत्थर बरसाती रही, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  40 कट्टा रेत अवैध ले जा रहा पिकअप सीज, चालक पर केस दर्ज

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीनों मनचलों को हिरासत में लिया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी अनिल कुमार आर्या (ग्राम प्रधान बस्ती निवासी), चंदन आर्या और विनोद आर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

SSP ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

गौरतलब है कि एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिडकुल की कंपनियों के अधिकारियों को रात्रि ड्यूटी पर स्टाफ के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हुए हैं। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मनचलों पर कड़ा कानूनी शिकंजा कसा है।

Ad Ad Ad