व्यापारियों का संघर्ष लाया रंग, नुुमाइशखेत से हटी बाहरी व्यापारियों की दुकान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बाहरी व्यापारियों को नवरात्र के दौरान नुमाइशखेत में दुकानें आवंटित करने को लेकर व्यापारियों के बाजार बंद की पहल सार्थक हो गई है। नुमाइशखेत में लगे बाहरी व्यापारियों की दुकानें हट गई हैं। वहीं व्यापार मंडल ने भविष्य में किसी भी बाहरी व्यापारियों और फेरी वालों को नगर में दुकान या फेरी नहीं लगाने देने की चेेतावनी दी है।
 नवरात्र में नुमाइशखेत मैदान में बाहरी व्यापारियों को दुकान आव‌ंटित करने के विरोध में नगरपालिका और व्यापार मंडल के बीच काफी गहमागहमी रही। शनिवार को बाजार बंद रहा। पालिका में भी आपात बैठक हुई। अंत में एसडीएम हरगिरी ने नुमाइशखेत मैदान में पूर्व की तरह आयोजन कराने की बात कही और बाहरी दुकानदारों को अपनी दुकानें हटानी पड़ी। रविवार को बाहरी दुकानदार अपनी दुकानों को समेटने लगे। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी का कहना है कि बाहरी व्यापारियों को जो समर्थन देगा, व्यापार मंडल उसका विरोध करेगी। भविष्य में किसी बाहरी व्यापारी या फेरी लगाने वाले के नगर में व्यापार करने का विरोध किया जाएगा।