नाबालिग को भगाने वाला गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अमरोहा, उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया।
बीते 31 मई को कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 27 मई को उनकी 17 साल की लड़की बैंक जाने की बात कहकर गई, लेकिन घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन पर भी उसका पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि पुलिस टीम को गुमशुदा की तलाश हेतु गैर राज्य रवाना किया गया । दौराने विवेचना आरोपी कलुवा पुत्र श्री रामपाल निवासी चन्दनपुर तहसील हसनपुर थाना रेहरा जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश) का नाम प्रकाश में आया । जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियोग में *धारा 365 भादवि का लोप कर धारा 363/366ए/376(2)(ढ) भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.