सरयू में बहे युवक का नहीं चला पता, पुलिस बोली, शराब के नशे में मारी छलांग

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। रविवार की सुबह सरयू नदी में छलांग लगाने वाले युवक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने सक्तेश्वर तक युवक की खोजबीन की, लेकिन उसे उफनती सरयू से नहीं निकाला जा सका। पुलिस का कहना है कि युवक ने शराब के नशे में नदी में कूछ मारी थी। वहीं आपदा विभाग ने तहसीलदार के हवाले से युवक के मानसिक रूप से परेशान होने की बात कही है।
 रविवार की सुबह बनखोला में ट्रामा सेंटर के समीप रहने वाले 28 साल के युवक पवन उर्फ लारा पुत्र भगत राम ने सरयू नदी में बने झूलापुल से नदी में छलांग लगा दी थी। उफनती सरयू की लहरों में युवक को बहते कई लोगों ने देखा, लेकिन नदी में कूदकर उसे बचाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका। कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में नदी में कूद मारी थी। उसे बचाने के लिए रेस्क्यू टीम ने नदी किनारे-किनारे बिलौना, पगना होते हुए सक्तेश्वर तक गई, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। उनका कहना है कि नदी में कूदने के कुछ देर बाद ही संभवतः युवक की मृत्यु हो चुकी थी। युवक की तलाश के लिए सरहदी जिलों और थानों में सूचना दी गई है। जिले की रेस्क्यू टीम भी तलाश कर रही है। 

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.