केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, पंचांग गणना के आधार पर हुई घोषणा

ख़बर शेयर करें -


उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थल और प्रदेश के चार धाम में शामिल भगवान केदारनाथ के पट खुलने की तिथि घोषित हो गई है। महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। 25 अप्रैल को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह साढ़े आठ बजे भगवान केदारनाथ की आरती की गई और भोग लगाया गया। इसके बाद सुबह नौ बजे से पंचकेदार गद्दीस्थल में मंदिर समिति के आचार्यों की पंचांग गणना के लिए बैठे। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर के प्रतिनिधि के तौर पर केदार लिंग मौजूद रहे। 9:30 बजे पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन तय कर उसे घोषित किया गया।