कमलेश तिवारी को मिलेगा गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार, बागेश्वर जिले के लिए गौरव का पल

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले को ताइक्वांडो खेल से परिचित कराने वाले पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रसिद्ध ताइक्वांडो कोच कमलेश तिवारी को देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें आगामी 24 मार्च को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे। जिले से इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पहले कोच हैं।
  वर्तमान में राइका तुपेड़ में शिक्षक के पद पर कार्यरत कमलेश तिवारी ने वर्ष 1988 में ताइक्वांडो खेलना शुरू किया था। खिलाड़ी के रूप में जूनियर वर्ग में उन्होंने राज्य स्तर पर सात और राष्ट्रीय स्तर पर एक गोल्ड मैडल जीता। वर्ष 2001 में उन्होंने सीनियर वर्ग में प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी की। कमलेश ने वर्ष 1996 से कोचिंग की शुरुआत की। उनकी कोचिंग में जिले के खिलाड़ियों ने लखनऊ और रायबरेली में आयोजित प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। उत्तराखंड बनने के बाद से उनकी कोचिंग में जिले के खिलाड़ी 200 से अधिक राष्ट्रीय और 15 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। कमलेश वर्तमान में जिला खेल समन्वयक के रूप में विभिन्न खेलों के विकास में योगदान दे रहे हैं। कमलेश की उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, विधायक सुरेश गढ़िया, डीएम अनुराधा पाल, सीईओ गजेंद्र सौन, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, दरवान सिंह अधिकारी, अनिल कार्की आदि ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.