मेले के उल्लास में डूबे विधायक, लोकगीतों पर जमकर थिरके (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -
https://youtu.be/Zo3eGIk1LOY


बागेश्वर। गरुड़ के कोट भ्रामरी मंदिर में नंदा महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का शुभारंभ किया। शाम से मंदिर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। इन्हीं कार्यक्रमों के बीच एक शख्स ने अपने नृत्य से लोगों का जमकर मन मोहा।
यहां जिनके नृत्य की बात हो रही है, दरअसल वह अभिनेता नहीं, नेता हैं। वह हैं कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया। मेले में मंच से जैसे ही लोकगायक प्रह्लाद मेहरा ने गीत शुरू किया, विधायक खुद को रोक नहीं सके और जमकर नाचे। इस दौरान मेहरा और गढ़िया की जुगलबंदी भी शानदार रही। अपनों के बीच विधायक नहीं एक साधारण इंसान बनकर रहने वाले गढ़िया के नृत्य का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और उनके डांस को खूब पसंद किया।