पांच बार में उड़ाई धनराशि, पुलिस जांच में जुटी
चम्पावत। पहाड़ी जिलों में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। टनकपुर क्षेत्र के युवक से 74 हजार रूपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है । साइबर ठगों ने गूगल पे में डिजिटल बाउचर के माध्यम से पांच बार अलग-अलग धनराशि हड़प ली। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को विष्णुपुरी निवासी अंकित कुमार वर्मा पुत्र विनोद कुमार वर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पहले उसके मोबाइल फोन में अज्ञात नं से पांच बार 14,850 रूपये की अलग-अगल धनराशि काटे जाने का मैसेज आया। जिसके कुछ समय बाद कुल 74,250 रूपये की धनराशि साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ा ली। युवक ने तुरंत इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक और साइबर सैल को दी। वहीं कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में खोजबीन की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।