हादसा: दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग,दो दर्जन से अधिक झुलसे(वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

रविवार देर शाम दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई। घटना उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की है पूजा पंडाल में लगी आग में दो दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची लपटें देख हर कोई सहम उठा।

उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार देर शाम एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धूकर जलने लगा। आग की चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चे अधिक हैं। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची लपटें देख हर कोई सहम उठा। सूचना मिलते डीएम-एसपी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और दमकल टीम पहुंच गई। झुलसे बच्चों और महिलाओं को सीएचसी एवं कई निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। औराई-भदोही मार्ग पर स्थित एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने से यहां नवरात्र में बड़ी भीड़ जुटती है। रविवार शाम आठ बजे 150 से अधिक लोग पंडाल में मौजूद थे। लोग आरती में शामिल होकर जयकारा लगा रहे थे। पंडाल में डिजिटल शो भी चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। जिसे देख वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धूकर जलने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट लापता

झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंदं औराई, सूर्या ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। डीएम गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। घटना स्थल पर अफरातफरी की स्थिति है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.