इनोवा में भरा था 60 टिन अवैध लीसा, पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। झिरौली पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने 60 टिन अवैध लीसा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी इनोवा कार में लीसा लेकर जा रहा था। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
  थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस विश्राम गृह के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक इनोवा कार संख्या डीएल 7सीजी 5852 आती दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोका और तलाशी ली। इस दौरान वाहन के भीतर अवैध लीसा बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल वन विभाग की टीम को इत्तला किया। वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी रवि भट्ट निवासी आरके टैंट हाउस रोड, कुसुमखेड़ा हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया गया।
 थानाध्यक्ष कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी चालक को लीसा मय वाहन के वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। वन विभाग ने आरोपी का चालान काटा और उसे धारा 26/74 वन अधिनियम और 4/14 उ0प्र0 लीसा अन्य वन उपज (व्यापार विनियमन) के तहत न्यायालय में पेश किया गया। संयुक्त टीम में वन दरोगा रवि आर्या, पुलिस कर्मचारी विनोद जोशी आदि मौजूद थे।