कैसे कहूँ बे दाद नहीं मिला
चला था मुशफिर मंज़िल नहीं मिला।
हर घड़ी खंड काल पुर्ण में
आग़ाज़ रहा मगर अंजाम नहीं मिला।
फिक्र किये बगैर फ़र्ज़ चलता रहा
विराम अल्प नज़र में आफताब नहीं मिला।
सब-कुछ किया शागिर्द अदम मिला
ना किया होता कुछ, इताब जो मिला।
था पलड़ा भारी मगर हिसाब नहीं मिला
रहनुमाई रही नहीं जवाब इक़बाल सवाल मिला।
सुने थे अफसाने बड़े-बड़े गोया किस्से कहानियों में,
चिपके रह गए शब्द किताबों में ,जमीं पर उतरकर गुलज़ार नहीं मिला।
बिठाया था ऊपर,सबसे ऊपर घर-अंजुमन में,
फिर नीचे से ये अल ऊपर क्यों नहीं मिला।
उथल-पुथल रहीं दुश्वारियां कुछ इधर,
टकटकी लगाये बरबक्स इख्तियार नहीं मिला।
गुजरा भी था इधर से मुड़कर नहीं झांका
थी जमीं पर चाँदनी,मयस्सर फलक पर चाँद नहीं मिला।
कही-सुनी से बढकर जाना-समझा था तुझे
दिल-दिमाग, फितरत से गोया इसीलिए तो नहीं मिला।
आस लगाए रखा उम्र के तमाम बसंत फिर भी,
कोयल कूकी होगी जरूर मगर वो बसंत नहीं मिला।
हज़ूर मत कर इजहार इताब का,
बेनसीब शक-शिकवा करेगा अब उस पर, जो नहीं मिला।
तेरी रहमत कहा ठहर गयी जो
उधर से इधर के हिस्से में सिर्फ फांका मिला।
प्रेम प्रकाश उपाध्याय ‘नेचुरल’ उत्तराखंड