बागेश्वर। कुमाऊं मंडल विकास निगम के गैस सर्विस से जुड़े उपभोक्ताओं को नए सिलिंडर रिफिल करवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना जरूरी हो गया है। ऑनलाइन बुकिंग नहीं कराई तो सिलिंडर भी नहीं मिल पाएगा। गैस एजेंसी ने मैन्युअल बुकिंग की व्यवस्था समाप्त कर दी है। एजेंसी के एलपीजी ग्राहकों को गैस रिफिल करवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है। भविष्य में किसी ग्राहक के द्वारा ऑनलाइन बुकिंग ना कराए जाने की स्थिति में गैस सिलेंडर नहीं मिलेंगे। इसके लिए गैस कनेक्शन को अपने मोबाइल से लिंक करना होगा ताकि ऑनलाइन बुकिंग से सिलेडर रिफिल करवाया जा सकता है। ऐजेंसी के प्रबंधक देवेंद्र सिंह राठौर और लिपिक राजेश कुमार ने बताया कि ग्राहक द्वारा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 पर केवल मिस्ड कॉल करनी है जिससे आपकी गैस बुक हो जायेगी। गैस लेते समय अपनी बुकिंग संख्या तथा 4 अंकों का डीएसी कोड डिलीवरी करने वाले कर्मचारी को देना है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके की आपके द्वारा रिफिल डिलीवरी प्राप्त कर ली गई है। किसी भी जानकारी के लिए तथा अपना न. रजिस्टर कराने के लिए आप 05963-220066 पर भी संपर्क कर सकते हैं।