बागनाथ मंदिर में होली गायन की रही धूम, महिला-पुरुष होल्याराें ने जमाया रंग, पत्रकार संगठनों ने किया आयोजन (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में होली गायन की धूम है। बागनाथ मंदिर परिसर में जिला पत्रकार समिति और नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में होली उत्सव का आयोजन किया गया। महिला और पुरुष होल्योरों ने सामूहिक होली गायन कर होली का रंग जमाया।


  होली उत्सव में एसडीएम हरगिरि बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। होनहार गायक प्रमोद जोशी, आरपी कांडपाल और पार्टी ने गणेश वंदना, सिद्धी के दाता विघ्न विनाशन, बिगड़ी मेरी बनादो बागनाथ बाबा, आज बृज में होरी रे रसिया समेत कई गोलियां गाई। गीत और संगीत से सजी होली महफिल में होल्यारों को गुड़ का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मनोज ओली, कवि जोशी, दीपक गस्याल, दीपक पाठक, रमेश पांडेय कृषक, घनश्याम जोशी, सुंदर सुरकाली, महीप पांडेय, जगदीश उपाध्याय, हिमांशु गढ़िया, पूरन तिवारी, लता प्रसाद, रईस खान, नंदन रावल, दरवान बिष्ट, मनोज बचखेती, हरीश सोनी समेत तमाम लोगों ने शिरकत कर होली गायन किया।