ब्रेकिंग : लोकसभा चुनावों चुनावों की घोषणा के साथ देश भर में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, 7 चरणों में होगा चुनाव

ख़बर शेयर करें -

चुनाव आयोग ने आम चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे। उन्होंने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया।आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान किया है। सभी चरणों की वोटिंग की गिनती एक साथ 4 जून को होगी।

2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की थी. संसद के लोअर हाउस (लोकसभा) में 303 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए वापसी की थी. 2019 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में करीब 90 करोड़ मतदाता थे. आधिकारिक रिकॉर्ड बताते हैं कि 7 चरणों में सपन्न हुए लोकसभा चुनाव का वोटिंग परसेंटेज 67% से थोड़ा अधिक था. स्वतंत्र भारत में महिला मतदाताओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ यह अब तक का सबसे अधिक मतदान था.

पहले चरण का 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगी. 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.दूसरा चरण के तहत 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 26 अप्रैल को मतदान होगा.तीसरा चरण के तहत सात मई, चौथे चरण के तहत 13 मई और पांचवे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे.छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।

2024 लोकसभा चुनावों में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. 1.5 करोड़ चुनाव कर्मचारी होंगे. चुनाव में 55 लाख ईवीएम मशीन इस्तेमाल होंगी.महिला वोटर्स की संख्या 47 करोड़ के क़रीब है.क़रीब एक करोड़ 82 लाख नए वोटर 2024 चुनावों में वोट डालेंगे.पहली जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 साल नहीं हुई थी, उनका भी नाम हमने जोड़ा है, वो आगे वोट दे सकते हैं. 13.4 लाख आवेदन है, जो 1 अप्रैल 2024 तक 18 साल के हो जाएंगे.

इस चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं. 89.6 करोड़ मतदाता वोटिंग के पात्र थे. इस बार यह संख्या बढ़कर 96.8 करोड़ हो गई है. जिसमें 49.7 करोड़ पुरूष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. पिछली बार देश में 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे. उम्मीद है कि पिछले आम चुनावों की तरह इस बार भी चुनाव अप्रैल की शुरुआत में सात चरणों में होंगे. वोटों की गिनती मई में होने की संभावना है. बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो जाएगा.