भारी बारिश और ओलावृष्टि का कहर, नदी और गधेरों का बड़ा जलस्तर, कई जगह में जल भराव की समस्या से परेशान हुए लोग

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में बुधवार को दोपहर बाद से मौसम ने अचानक मिजाज बदला और भारी बारिश के साथ कई स्थान पर ओलावृष्टि भी हुई। कपकोट क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि के बाद गधेरे उफान पर आ गए, जिससे सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। वहीं जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर जल भराव की समस्या से लोग परेशान रहे।


कपकोट विकासखंड के कई स्थानों पर दोपहर बाद से ही जोरदार ओलावृष्टि हुई। कपकोट की खीरगंगा और दुगनागुरी की पुंगर नदी में जल स्तर बढ़ने से सरयू नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में फिर करवट बदल सकता है मौसम, कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

बागनाथ मंदिर के समीप बने घाट भी पानी में समा गए। वहीं जिला मुख्यालय के मंडलसेरा, तहसील मार्ग आदि स्थानों पर जल भराव की समस्या से भी लोग परेशान रहे। देर रात तक नगर के कई स्थानों पर बिजली गुल है, जबकि कपकोट क्षेत्र में भी बिजली बाधित होने से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।