बागेश्वर। दिवाली के दिन बाजार में अराजकता फैलाने और दुग बाजार में दिनदहाड़े युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवकों की टोली ने बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों के सिर पर गंभीर वार किए थे।
महालक्ष्मी पूजा के दिन दुग बाजार में चहल-पहल के बीच कुछ युवकों ने दोपहिया वाहन में सवार होकर आ रहे दो युवक शिवम और सुमित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया गया कि इससे पूर्व अराजक तत्वों ने अन्य युवक गौरव से भी मारपीट की थी। चोटिल हुए युवक शिवम उर्फ शुभम ने कोतवाली में नौ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और एसआई गोविंद बल्लभ भट्ट को मामले की जांच सौंपी गई। कोतवाल केएस नेगी के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी करन कठायत उम्र 22 साल पुत्र सुंदर सिंह निवासी द्यांगण, नीरज कठायत उर्फ नीरू उम्र 20 साल पुत्र शिव्वन सिंह दो निवासी द्यांगण, राहुल सिंह बिष्ट उम्र 22 साल पुत्र शिव सिंह बिष्ट निवासी गोगिनापानी और हिमांशु टंगड़िया उम्र 22 साल पुत्र भूपाल सिंह टंगड़िया निवासी अमसरकोट को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।