मानकों की अनदेखी पर पांच रिजॉर्ट सील, सीएम के निर्देश के बाद प्रशासन सख्त

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। अंकिता हत्याकांड के बाद प्रदेश सरकार ने अवैध रूप से चल रहे और मानकों की अनदेखी कर रहे रिजॉर्ट के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद रिजॉर्ट और गेस्ट हाउसों की जांच शुरू हो गई है। प्रदेश में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। नैनीताल जिले के धानाचूली क्षेत्र में पांच रिजॉर्ट को सील कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट की जाँच की। तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में पांच रिज़ॉर्ट को सील किए गए। गौरतलब है कि सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्क्रूटनी करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा बागनाथ ग्रुप विजेता, बालाजी ग्रुप नदीगांव रही उपविजेता, स्वीप ने कराई महिला होली प्रतियोगिता