जिला अस्पताल में डेंगू के पांच मरीज भर्ती, प्रशासन सतर्क

ख़बर शेयर करें -



प्रदेश में डेंगू बुखार तेजी से पैर पसार रहा है। उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में डेंगू के संभावित पांच मरीज भर्ती होने से अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया है। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
सीएमओ डॉ. बीएस रावत ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए पूरी टीम अलर्ट मोड़ पर है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डेंगू के मरीजों के लिए 10 बेड का वार्ड भी बनाया गया है। एक नोडल फिजिशियन भी नियुक्त कर दिया है। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डेंगू के पांच संभावित मरीज भर्ती हैं, जिनमें डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि इनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। जिला अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और डेंगू की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कार्य किया जा रहा है।