राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित हुए रेडक्रॉस के जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस समिति बागेश्वर की जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा को भी सम्मानित किया गया। पेशे से शिक्षक वर्मा को समाजसेवा और मानवता की पीड़ा को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने वाले युवा के रूप में जाना जाता है।
  गुरुवार को नुमाइश खेत मैदान में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक पार्वती दास, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, डीएम अनुराधा पाल समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि कन्हैया वर्मा समिति के सक्रिय सदस्य होने के अलावा निर्वाचन के कार्यक्रम में स्वीप सदस्य के रूप में भी प्रतिभाग करते हैं। सोसायटी के माध्यम से वह रक्त पीड़ितों के लिए रक्तदाताओं के माध्यम से रक्तदान करवाने, जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने,  आपदा पीड़ितों और जरूरतमंदों की सेवा करने में सदैव आगे रहते हैं। वर्मा के सम्मानित होने पर रेड क्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्श्वान, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, वरिष्ठ सदस्य उमेश चंद्र जोशी, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, डॉ हरीश दफौटी, आतिर तिवारी समेत सभी सदस्यों ने खुशी जताई है।