राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जीआईसी वज्यूला के रोहित रहे अव्वल, कंट्रीवाइड के आदित्य को भी मिला पहला स्थान

ख़बर शेयर करें -

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में 23 नवंबर से 26 नवंबर तक खालसा नेशनल इंटर कॉलेज हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। जनपद बागेश्वर के अटल उत्कृष्ट पदम सिंह परिहार राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला के छात्र रोहित परिहार ने अपने उप विषय वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महोत्सव में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर के छात्र आदित्य जोशी ने विषय पर्यावरण संबंधी चिंताएं में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेला में राजकीय इंटर कॉलेज काडा की छात्राओं प्राची पांडे तथा रिया ने टीम प्रोजेक्ट विज्ञान मेला में राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय इंटर कॉलेज भटखोला के छात्र राकेश पांडे ने विज्ञान प्रदर्शनी के विषय पर्यावरण अनुकूल सामग्री मैं प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद बागेश्वर के बाल वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सौन, खंड शिक्षा अधिकारी कपकोट चक्षुस्पति अवस्थी, गरुड़ कमलेश्वरी मेहता, जनपद विज्ञान समन्वयक दीप चंद्र जोशी, मार्गदर्शक आलोक पांडेय, राजेश्वरी कार्की,अतुल लोहनी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।